Athithi Shikshak Latest Update: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में महिला अतिथि शिक्षिकाओं को मातृत्व अवकाश का अधिकार नहीं है. ये हम नहीं कह रहे है. दरअसल, राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों ने ये बात स्पष्ट की है कि महिला अतिथि शिक्षिकाओं के लिए मातृत्व अवकाश का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में महिलाएं नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाती हैं, या उन्हें नौकरी से बिना बताए निकाल दिया जा रहा है. कई परिवार इस कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. हालात ये है कि सरकारी पॉलिसी की मार झेल रही कई शिक्षिकाएं मजबूर होकर घर पर बैठी हैं.