Bachelor's God: मान्यता है कि जावद नगर की पुरानी धान मंडी स्थित गणेश मंदिर के निकट विराजित बिल्लम बावजी के दर्शन के लिए रंग पंचमी पर बड़ी संख्या में कुंवारे लड़के पहुंचते हैं. शादी की अर्जी लेकर पहुंचने वाले कुंवारे लड़कों की शादी अर्जी लगाने के महीनों बाद पूरी हो जाती है.