Burhanpur Goat Husbandry Farm: आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, खासकर ग्रामीण युवाओं को गांव में ही आय के नियमित साधन शुरू करवाने के सरकार बहुत मदद कर रही है. केंद्र सरकार के इसी सपने को साकार करने के लिए आगे आए हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर किसान परिवार के शिक्षित युवा राहुल चौहान और पंकज चौहान... पंकज चौहान बीई-बीटेक जैसी उच्च शिक्षा हासिल कर चुके हैं. #goathusbandry #goatfarming #burhanpur #mpnews #successstory #goatfarm #employment #rojgar #farmers #btech