Global Investors Summit 2025 : टॉप राज्य में शामिल हुआ मध्य प्रदेश, सुनिए समिट में क्या बोले PM?

  • 4:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2025

GIS update: मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर काफी बड़ा है. एमपी की चंदेरी और महेश्वर की साड़ियां काफी प्रचलित हैं. एमपी की इन साड़ियों को जीआई टैग दिया गया है. देश में टेक्सटाइल सेक्टर के लिए सात बड़े पार्क बनाए जा रहे हैं. इसमे एक मध्य प्रदेश में बन रहा है. मेरा आग्रह है कि आप लोग इस सेक्टर में आकर जरूर फायदा उठाएं. एमपी रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. एमपी अजब भी है, जगब भी है. यहां कई सारे नेशनल पार्क हैं. हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में लगातार संभवानाएं बढ़ रही है. इस लिए हमारी सरकार PPP मॉडल को प्रमोट कर रही है.

संबंधित वीडियो