आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investment Summit) का अंतिम दिन है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समिट में भाग लेने वाले देश और विदेश के निवेशकों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह समिट मध्य प्रदेश को समर्थ और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और मध्य प्रदेश भी इसमें योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.