भोपाल (Bhopal) में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने गीता महोत्सव (Geeta Mahotsav) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाडली बहना योजना की दिसंबर महीने की किश्त जारी की गई. गीता जयंती के मौके पर, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें गीता के तीसरे अध्याय का सस्वर पाठ किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक आचार्य कर्मयोग का पाठ करेंगे, और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) की टीम भी इस आयोजन में शामिल है.