भोपाल (Bhopal) में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. इस समिट के लिए पूरे शहर को जगमगाती रोशनी से सजाया गया है. राजा भोज हवाई अड्डे से वेन्यू तक के रास्ते में लाइटिंग की गई है और वॉल पेंटिंग के जरिए मध्यप्रदेश का इतिहास दर्शाया जा रहा है. मेहमानों के लिए 35 इलेक्ट्रिक बसों और टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है ताकि उन्हें रहने में कोई परेशानी ना हो. पूरे भोपाल को अलग-अलग तरह की पेंटिंग और लाइट शो से सजाया गया है ताकि मेहमान मध्यप्रदेश के इतिहास और संस्कृति से परिचित हो सकें. यह एक अनोखा आयोजन है जिसमें देश-विदेश से लोग भोपाल में निवेश करने आएंगे.