मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी ने विवि की छात्रा से छेड़छाड़ की. छात्रा ने विरोध किया खुदको बचाने के लिए जोर से आवाज दी. इसके बाद तुरंत विवि के अन्य कर्मचारियों और छात्रों की भीड़ जुट गई. खूब हंगामा हुआ. हालांकि, इस मामले पर विवि प्रशासन ने तुरंत बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया. छात्रा जब डेस्क पर पहुंची, तो कर्मचारी ने जबरन छेड़छाड़ की. वह जैसे-तैसे अपने को बचाते हुए वहां से भागकर अपने संस्थान पहुंची. छात्रा की शिकायत पर जहां यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी आरोपी कर्मचारी को निलंबित किया है.#MadhyaPradesh #Gwalior #JiwajiUniversity #LatestNews