Gautam Adani ने छात्रों को दी ये बड़ी सीख, कहा- 'मेरे पास केवल सपने थे...' | NDTV Madhya Pradesh

  • 8:55
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2025

Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को अदाणी इंटरनेशनल स्कूल (Adani International School) के छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान छात्रों से कहा कि सफलता निजी नहीं होती है. सफलता तो तभी होती है जब आप पूरी दुनिया को बेहतर बनाएं. सफलता के साथ ही आप बेहतर विश्व के लिए भी काम करें. हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है. मेरा इस बात में विश्वास है कि शिक्षक केवल परीक्षा के लिए तैयार नहीं करते बल्कि वो आपको जिंदगी के लिए भी तैयार करते हैं. #AdaniGroup #GautamAdani #Students #SuccessMantra #StudentMotivation #AdaniInternationalSchool #Mumbai

संबंधित वीडियो