छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है! नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 1 करोड़ का इनामी माओवादी लीडर मदम बालाकृष्णन भी शामिल है. दुर्गम रास्तों और खड़ी चढ़ाई के बावजूद, सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शवों को मैनपुर मुख्यालय तक पहुंचाया है. इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो नक्सलियों की साजिशों का पर्दाफाश करती है.