Gariyaband: Sushasan Tihar में युवक की अनोखी मांग, मैं अकेला हूं शादी करवा दो... | Viral Video | CG

 

सरकारी कार्यक्रमों में आपने राशन, पानी, सड़क और बिजली जैसी मांगों को कई बार सुना होगा लेकिन गरियाबंद जिले में दो युवकों ने सुशासन तिहार के नाम पर सरकार से अनोखी मांग कर दी है. इन दोनों ने सरकार से मांग की है- शादी करनी है,दुल्हन दिला दो. इन दोनों युवकों के अलावा छह और युवक ऐसे हैं जिन्होंने प्रशासन के सामने आर्थिक तंगी को वजह बताते हुए शादी कराने की मांग की है. दिलचस्प ये है कि अब महिला बाल विकास विभाग भी इनके आवेदनों पर विचार कर रहा है. खुद जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने इन मांगों की पुष्टि की है.

संबंधित वीडियो