मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले की भैंसदेही तहसील के ग्राम झिरी में एक अज्ञात फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) ने सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. खास बात यह है कि यह इंफेक्शन लगातार बढ़ते ही जा रहा है. फंगल इंफेक्शन से दुधमुंहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पीड़ित हो गए. ग्रामीणों को शरीर पर छाले उभर रहे हैं और एक दो दिन में छाले फूटने पर ये घाव का रूप ले रहे हैं. लगातार फैलते इस फंगल इंफेक्शन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम पिछले दो दिनों से गांव में डेरा डाले हुए है और सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.