छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में स्थित प्रमुख शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में अष्टमी के शुभ अवसर पर सरगुजा राज परिवार द्वारा राजशाही तरीके से मां की पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव ने विधि-विधान से पूजा की, जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु घंटों खड़े रहे. NDTV से खास बातचीत में टीएस सिंहदेव ने बताया कि यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है और मां महामाया सरगुजा राज परिवार की कुलदेवी हैं. उन्होंने संधि पूजन, कुष्मांड बलि और नरबलि की पुरानी प्रथा से लेकर वर्तमान स्वरूप तक का विस्तार से वर्णन किया. साथ ही, उन्होंने महामाया मंदिर और रतनपुर महामाया मंदिर के बीच के ऐतिहासिक संबंध और किंवदंतियों पर भी प्रकाश डाला.