छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) ने डोंगरगढ़ (Dongargarh) में 'संविधान बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबा रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनता परेशान है और उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना की, जिनमें शौचालय निर्माण, नल जल योजना, नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया और देश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है.