लोकसभा चुनाव (Lok abha Election 2024) से पहले देशभर में ईवीएम (EVM) के खिलाफ माहौल बनने लगा है. कई सामाजिक संगठनों ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इन संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के खिलाफ दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भी पिछले दिनों बड़ा प्रदर्शन भी हो चुका है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (BHupesh Baghel) ने भी ईवीएम पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से वोट कराने की मांग की है. उन्होंने Evm के हैक होने की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि जब दूसरे ग्रह पर यहां से बैठकर मशीन को ठीक किया जा सकता है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन और प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हो सकता है, तो EVM कौन सी बड़ी बात है.