हकीमखेड़ी इलाके में वन विभाग की टीम पर हमला

  • 1:35
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2024
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen), में अवैध उत्खनन (Illegal Mining) को रोकने गई वन विभाग (Forest Department) की टीम पर खनन माफियाओं (Mining Mafias) ने हमला कर दिया. जिसमें एक रेंजर गंभीर (Ranger) रूप से घायल है. जिसे रायसेन से AIIMS रेफर किया गया है. हमले के बाद कलेक्टर (Collector), एसेपी (ASP) और डीएफओ (DFO) घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्खनन रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक हकीमखेड़ी (Hakimkhedi) इलाके में अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. वन विभाग जब मौके पर पहुंचा तो अवैध रूप से पत्थर निकाले जा रहे थे.

संबंधित वीडियो