रतलाम (Ratlam) जिले के आदिवासी क्षेत्र रावटी क्षेत्र हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां ब्लैक टी (Black Tea) पीने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान गुरुवार को तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टरों द्वारा फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की आशंका जताई गई है.