मध्य प्रदेश में भारी बारिश से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नदियां उफान पर हैं और बांधों के गेट खोल दिए गए हैं. इससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मकान ढहने से कई लोगों की जान चली गई है. राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आज बारिश को लेकर राज्य में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.