Monsoon 2025: उज्जैन और आसपास के जिले में लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है.. जिससे छोटा पुल डूब गया है.. साथ ही बारिश का पानी महाकाल लोक में भी घुस गया.. नंदी द्वार में पानी घुस जाने से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. आपको बता दें कि इस सीजन एक दिन में 71.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.. नगर निगम ने शहर के 198 नालों की सफाई का दावा किया था.. लेकिन बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी.. #breakingnews #monsoon2025 #ujjainmahakal #rainalert #flood #shiprariver