छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएएफ (CAF) कैंप में जवान द्वारा की गई फायरिंग में दूसरे जवान रुपेश पटेल की गोली लगने से मौत हो गई थी. रुपेश पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पोंडी पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया है. मृतक के परिजन रुपेश पटेल को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर काफी देर तक NH-30 पर लंबा जाम भी लगा रहा इस मौके पर मैहर (Mahar) से विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी (MLA Shrikant Chaturvedi) भी मौजूद रहे और उन्होंने भी जवान रुपेश पटेल के लिए शहीद का दर्जा मांगा है...