रतलाम (Ratlam) के इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के पास एक रद्दी के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग की वजह से गोदाम में रखा वेस्ट पेपर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. इस आग ने पास के फोर व्हीलर शोरुम व बीज सीड्स कंपनी को अपनी चपेट में लिया.