भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का कचरा भोपाल से पीथमपुर लाने के बाद इंदौर में विरोध तेज हो गया है। जहरीले कचरे के खिलाफ इंदौर समेत कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। शुक्रवार को कचरे के प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचा लिया है। इलाज के लिए युवक को अस्पताल भेजा गया है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लाने के विरोध में मध्य प्रदेश के पीथमपुर में जबरदस्त हंगामा हो गया है। #BhopalGasTragedy #HazardousWaste #ToxicWasteDisposal #UnionCarbide #Indore #Pithampur #EnvironmentalConcerns #HealthHazard #PublicProtests #MadhyaPradesh #GovernmentAction #Pollution #WasteManagement #Safety #publichealth #Lathicharge #PoliceLathicharge#PithampurProtest #PoliceLathicharge