MP Top News: मध्य प्रदेश में खाद का संकट बरकरार है.. किसान रात से ही खाद वितरण केंद्रों पर पहुंच जाते हैं.. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती... मिलती है, तो सिर्फ निराशा.. हरदा में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं.. तो शिवपुरी में खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है.. टोकन के लिए मारामारी जारी है.. वहीं NDTV पर खबर दिखाए जाने के बाद उमरिया के किसानों को यूरिया खाद मिलने लगी है..