सूरजपुर (Surajpur) के सिलफिली (Silfili) में सरगुजा संभाग की सबसे बड़ी सब्जी मंडी (Sabji Mandi) है…जहां सिलफिली के कुछ युवाओं ने रोजगार तलाश करने के बजाए कृषि में रुचि दिखाई और परंपरागत खेती को छोड़ इजराइल की तकनीक से सब्जियों को उगाया... युवाओं ने बैगन, टमाटर , खीरा की खेती करके उत्पादन को कई गुना बढ़ा दिया है... सिलफिली के दर्जन भर युवाओं ने लगभग 100 एकड़ की भूमि में इस तकनीक से खेती की है.. सिलफिली सब्जी मंडी की सब्जी देश के जी 20 सम्मेलन तक जा चुकी है... युवा किसानो के फसलों की पैदावार और तकनीक को देखने कई राज्य और जिले के किसान भी पहुंचते हैं... वहीं उद्यानिकी विभाग किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रोत्साहित करते नजर आ रहा है साथ ही आवेदन के जरिए अनुदान देने की बात भी अधिकारी कर रहे हैं...