हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के किसान संगठनों का 13 फरवरी को दिल्ली (Delhi) कूच का असर दिखना शुरू हो गया है. आगामी दिनों में जिन लोगों को किसी जरूरी कार्य के चलते दिल्ली (Delhi) जाना है, वह दो दिन पूर्व ही दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हो गए. वर्तमान में बसों का संचालन हो रहा है. दिल्ली में किसानों (Farmers) के विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद दिल्ली, पंजाब-हरियाणा (Haryana and Punjab) से लेकर यूपी तक इसका असर देखने को मिल रहा है. किसानों के 'दिल्ली चलो' आह्वान पर कांग्रेस (Congress) केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है.