Farmers of Khargone: Cotton की बीज के लिए चिलचिलाती गर्मी में झुलसते किसान, कौन जिम्मेदार?

मध्य प्रदेश में सफेद सोने की खदान यानी खरगोन में कपास (Cotton of Khargone) के बीज के वितरण के लिए बनाई गई टोकन व्यवस्था किसानों ( (Farmers of Khargone))के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है. 42-43 डिग्री तापमान में उन्हें घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. वो भी महज दो बैग कपास के बीज के लिए

संबंधित वीडियो