मध्य प्रदेश में सफेद सोने की खदान यानी खरगोन में कपास (Cotton of Khargone) के बीज के वितरण के लिए बनाई गई टोकन व्यवस्था किसानों ( (Farmers of Khargone))के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है. 42-43 डिग्री तापमान में उन्हें घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है. वो भी महज दो बैग कपास के बीज के लिए