छिंदवाड़ा के किसान ने पूछ डाला मजेदार सवाल सीएम मोहन यादव भी जमकर हंस पड़े

  • 1:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2023
छिंदवाड़ा (Chhindwara) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) छिंदवाड़ा दौरे पर थे. वो मंच पर खड़े होकर पांढुर्ना (Pandhurna) के लोगों से बात कर रहे थे. उन्होंने एक किसान से पूछा कि क्या उसे पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) और लाडली बहना का लाभ मिल रहा है. इस पर किसान ने सीएम से ही पूछ लिया कि जिसको बिठाना था उसको बिठाए नहीं आप पहली बार के विधायक (MLA) सीएम (CM) कैसे बन गए? किसान की इस बात पर सीएम भी जमकर हंस पड़े.

संबंधित वीडियो