खंडवा (Khandva) में जनसुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. यहां एक किसान (Farmer) पिछली जनसुनवाई में कलेक्टर (Collector) के दिए नए कपड़े वापस लौटाने पहुंचा. उसका कहना था कि मेरी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है इसीलिए नए कपड़े नहीं समस्या का निराकरण चाहिए.