Famous Murder Case India 2025 :Muskan से Sonam तक, 2025 के वो हत्याकांड, जिनसे हिल गया समाज! | MP

  • 25:15
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2025

 

Famous murder case India 2025: 2025 का वो साल, जिसने देश को हिला कर रख दिया...जब हर कत्ल की गूंज ने इंसानियत को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया. कुछ मासूमों की अनसुनी दास्तां, कुछ बेरहम कहानियां, जो रूह को कांपने पर मजबूर कर देती हैं. ये वे केस हैं जिनमें छिपा है दर्द, जो बन गए हैं हमारी अस्मिता पर सवाल. पढ़िए उन दिल दहला देने वाली हत्याओं की कहानी, जिनसे ना केवल अपराध की हदें बदलीं, बल्कि हर दिल में एक गहरा घाव भी छोड़ गईं. (मेघालय) को लोग आज भी 'हनीमून मर्डर' के नाम से याद करते हैं. शादी के बाद खुशियों का सफर मौत की खाई में बदल गया. राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस (मेघालय) एक बेहद सनसनीखेज और चर्चित हत्या मामला है, जिसमें इंदौर का 29 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहिता पत्नी सोनम के साथ मेघालय के लिए हनीमून पर गया था, लेकिन 23 मई 2025 को दोनों अचानक लापता हो गए. पुलिस जांच में पता चला कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने आपसी साजिश रची और तीन हत्यारों को राजा की हत्या के लिए नियुक्त किया, ताकि वह राजा को किसी दूर जंगल या खाई में मार डालें, और बाद में उसका शव चेरापूंजी के पास एक खाई में फेंक दिया गया. राजा का शव 2 जून को वीसावडोंग फॉल्स के पास मिला, जिसमें उसके सिर पर तेज हथियार से चोटों के निशान पाए गए. जांच में सोनम को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है, जिसने हत्या के बाद भागने की कोशिश की और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जबकि मेघालय पुलिस ने उस पर और अन्य चार आरोपियों पर हत्या, साजिश और सबूत नष्ट करने के गंभीर आरोप तय किए हैं. इस मामले ने प्यार, धोखे और साजिश के बीच हनीमून को मौत की कहानी में बदलते देखकर पूरे देश में सनसनी मचा दी.

संबंधित वीडियो