Fake TTE Caught In Gwalior : फर्जी TT गिरफ्तार, Jhelum Express में कर रहा था ठगी !

  • 3:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2025

Fake TTE Caught: पुणे से चलकर जम्मू तवी जा रही झेलम एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रियों से फर्जी टीटीई बनकर अवैध वसूली कर रहा था. झांसी से फर्जी टीटीई बनकर जनरल कोच में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था. उसने यात्रियों को धमका कर उनसे पैसे वसूल किए. ट्रेन में सवार यात्री ने आरोपी का वीडियो बनाकर रेलवे के नंबर पर शिकायत की जैसे ही ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची वहां मौजूद चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ ने मिलकर फर्जी टीटीई को ट्रेन से नीचे उतारा. पकड़े गए सेना के जवान ने अपना नाम कमल पांडे बताया. वर्तमान में वह ललितपुर में पदस्थ है. 

संबंधित वीडियो