Fake Notes Recovered : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने रविवार को एक मदरसे से 19 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए. यह मामला जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठिया का है. पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर की. खंडवा के एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने 33 वर्षीय इमाम जुबेर अंसारी के कमरे की तलाशी ली, जहां से बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले. मामले की जांच जारी है. #FakeNotes #KhandwaFakeCurrency #MadhyaPradeshCrime #MadrasaRaid #CounterfeitMoney #PoliceAction #ViralVideo #CrimeNewsIndia #MPPolice #IllegalActivities #KhandwaNews #FakeCurrencyScam #JaawarPolice #ImamArrest #Investigation