दमोह (Damoh) में फर्जी सर्जन (Fake Surgeon) से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जेल अधीक्षक ने कोर्ट को पत्र लिखकर फर्जी सर्जन को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. आरोप है कि फर्जी सर्जन जेल का माहौल खराब कर रहा है और पिछले 15 दिनों से उसने नहाया नहीं है और न ही कपड़े बदले हैं. जेल अधीक्षक का कहना है कि फर्जी सर्जन दैनिक क्रियाएं भी समय पर नहीं करता है और अजीब तरह की बातें करता है. इसलिए, उसे सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई है.