उज्जैन में पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट का अवैध कारोबार करने वाले एक सक्रिया गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई में दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 17 लाख 50 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए गए. यह गिरोह मुख्य रूप से 500 रुपए के नकली नोट छापता था. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि नकली नोटों के अवैध प्रचलन पर रोक लगाने के लिए उज्जैन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.