Fake B-ED Colleges : फर्जी दस्तावेजों पर चल रहे छह बीएड -डीएड कॉलेज, एसटीएफ की जांच में हुआ खुलासा

Fake B-Ed Colleges Of MP: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षा घोटाला रुकने का नाम नही ले रहा. नर्सिंग कॉलेजे घोटाले के बाद अब बीएड और डीएड कॉलेजों के फर्जीबाड़ा उजागर हुआ है. स्पेशल टास्क फोर्स (एस टी एफ ) की जांच में खुलासा हुआ कि ग्वालियर - चम्बल अंचल में बीएड और डीएड की शिक्षा दे रहे चार कॉलेज तो ऐसे हैं जिनके सारे डोक्युमेंट ही फर्जी (fake Document) हैं.

संबंधित वीडियो