किशोर कुमार की समाधि पर संगीत प्रेमियों का 'मेला', सुरों से दी गई श्रद्धांजलि

  • 2:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2023
सुरों के सम्राट किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आज पुण्यतिथि हैं. खंडवा (Khandwa) में किशोर दा की समाधि स्थल पर संगीत प्रेमियों ने दूध जलेबी का भोग लगाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि 13 अक्टूबर को मध्यप्रदेश सरकार किशोर कुमार की याद में किशोर अलंकरण अवार्ड का आयोजन करती है लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने से यह आयोजन रद्द कर दिया गया है. #kishorekumar #kishorekumarsongs #kishorekumarsong

संबंधित वीडियो