मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के मिलानपुर गांव में बैटरी से छेड़छाड़ करने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घटना सोमवार दोपहर बाजार थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मिलानपुर में घर में खेल रहे चार बच्चे किसी विस्फोटक वस्तु से खेलते वक्त घायल हो गए. उनको घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया, जंहा उनका उपचार जारी है.