EOW Raids on Gayatri Food: जय श्री गायत्री फूड के कई ठिकानों पर EOW का छापा

  • 2:51
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2024

 

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की टीम ने बुधवार, 31 जुलाई को भोपाल के शाहपुरा में छापा मारा है. ये छापा सीहोर के पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैक्ट्री) के मालिकों के घरों पर मारा गया है. एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम कंपनी के मालिकों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सीहोर में भी ये कार्रवाई चल रही है.

संबंधित वीडियो