EOW Action: अफसरों ने Builder संग मिलकर Sarkar को लगाया था 13 करोड़ चूना

  • 4:13
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

EOW Action News: इंदौर शहर (Indore City) में जमीन के जादूगरों ने शहर में पदस्थ वरिष्ठ पंजीयक के साथ मिलकर सरकार को 13 करोड़ 32 लाख रुपये का चूना लगा दिया था. इस मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) की इंदौर शाखा यानी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को मिली शिकायत के बाद अब पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें इंदौर शहर के वरिष्ठ पंजीयक सहित बिल्डरों को भी आरोपी बनाया गया है. #eow #indorenews #corruption #breakingnews #madhyapradeshnews #topnews

संबंधित वीडियो