Ashoknagar में कर्मचारी कर रहे Farmers से lllegal Extortion, Video Viral

  • 2:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

अशोकनगर (Ashoknagar) की कृषि उपज मंडी (agricultural produce market) के कर्मचारी पर किसानों (farmers) से अवैध वसूली का आरोप लगा है. आरोप है कि मंडी कर्मचारी, नीलामी लगाने के एवज में किसानों से अवैध वसूली करता है. जिसकी तस्वीर एक किसान ने कैमरे में कैद कर ली. मंडी कर्मचारी किसानों से 50 से 100 रुपये तक की अवैध वसूली करता दिखाई दे रहा है. जिन किसानों से वसूली की जाती है. वो मंडी में कम उपज लेकर पहुंचते हैं. और उनकी अलग से लाइन लगती है.  

संबंधित वीडियो