Elephant-Human Conflict: 'मिर्ची मशाल ट्रेनिंग' हाथियों को और भड़काएगा जनाब !, जा चुकी हैं 245 जानें

  • 5:34
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024

Elephant-Human Conflict: छत्तीसगढ़ में हाथी मानव द्वंद लगातार गहरा रहा है,अक्सर छत्तीसगढ़ के अलग अलग जगह से हाथी और इंसानों के संघर्ष की खबरें भी आम है, वन विभाग का दावा है कि हाथी मानव द्वंद को रोकने कई प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं,लेकिन सूरजपुर वन मंडल (Surajpur Forest Division) में हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को दिया जा रहा प्रशिक्षण सवालों के घेरे में आ गया है. यहां कर्नाटक से बुलाये गए प्रशिक्षक डॉ रूद्र आदित्य ने ग्रामीणों को मिर्ची-मशाल (Mirchi-Mashal Training) से हाथियों को भगाने का प्रशिक्षण दिया है. लेकिन कई जानकार मिर्ची-मशाल के प्रशिक्षण को हाथी मानव द्वंद बढ़ाने वाला बता रहे हैं.वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने इसके लिए CM तक को पत्र लिखा है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. वन विभाग भी इस मामले में चुप है.

संबंधित वीडियो