Elephant Attack: Surajpur में हाथियों के आतंक से दहशत में जीने को मजबूर ग्रामीण

  • 1:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2024

Elephant Attack: सूरजपुर(Surajpur) में हाथियों का आतंक जारी है जिले के रामानुज नगर वन परिक्षेत्र में पिछले कई दिनों से 11 हाथियों(Elephant) का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है. वन अमला लगातार हाथियों की निगरानी में लगा है. अब तक हाथियों के इस दल ने फसल को नुकसान पहुँचाया. वहीं दर्जनों मकानों को भी धराशाही कर दिया.

संबंधित वीडियो