Singrauli Adani Foundation: आजादी के इतने समय बाद तक देश में कई ऐसी जगह है, जहां लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं है. ऊर्जाधानी के नाम से मशहूर सिंगरौली जिले में जंगल के पास रह रहे 23 आदिवासी परिवार आज तक अंधेरे में अपना जीवन बिता रहे थे. अदानी फाउंडेशन के सहयोग से अब इन परिवारों तक बिजली पहुंची है. इन 23 आदिवासी परिवारों के 100 से ज्यादा सदस्यों के चेहरों पर नई मुस्कान आई है. #AdaniFoundation #Singrauli #TribalDevelopment #ElectricityAccess #RuralElectrification #SocialInitiatives #EnergyAccess #IndiaDevelopment #SustainableEnergy