घर हो या दफ्तर... हर जगह बिजली की जरूरत है, लेकिन बिजली बिल कोई भुगतान नहीं करना चाहता. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि धमतरी (Dhamtari) जिले में ऐसे 24 से अधिक शासकीय विभाग है, जहां बिजली को तो जमकर उपयोग किया गया और आगे भी प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन ये विभाग बिजली बिल का भुगतान करना भूल जा रहे हैं. दरअसल, धमतरी जिले में 24 शासकीय विभाग 2 साल से बिजली बिल का भुगतान करना भूल गया है, जिसकी राशि करोड़ों में है.