रतलाम (Ratlam) में NDTV की खबर का असर हुआ है. एसपी राहुल कुमार लोढा (SP Rahul Kumar Lodha) ने लापरवाही के चलते पिपलोदा थाना प्रभारी (Piploda police station incharge) सहित एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) को निलंबित कर दिया, दरअसल पिपलौदा थाना (Piploda police station) के कंचनखेड़ी गांव में जानलेवा हमले घायल बुजुर्ग नाथूलाल चौधरी की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन और बड़ी संख्या में लोग हत्या के आरोपी सुरेश जाट के घर सामने शव लेकर पहुंच गए और घर के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने आरोपी सुरेश जाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की प्रदर्शन होता देख मौके पर SDM , SODOP और तहसीलदार (Tehsildar) समेत कई अधिकारी पहुंच गए. प्रशासन ने गांव वालों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव के अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया और फिर प्रशासन ने JCB से सुरेश जाट (Suresh Jat) के पशु बांधने के अवैध मकान पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर ध्वस्त कर दिया.