MP के Barwani में दम तोड़ रही शिक्षा व्यवस्था, बिना School झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर है ये बच्चें

  • 1:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2024
Education Crisis in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिक्षा (Education) का हाल बदहाल है. आलम ऐसा है कि यहां पर पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनों मौजूद हैं... लेकिन स्कूल चलाने के लिए न कोई इमरात हैं न कोई सुविधा. NDTV की टीम जब इस बात का ज़याज़ा लेने के लिए मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिला पहुंचीं तो ग्राउंड जीरो पर जो देखने को मिला वो बेहद ही चौंकाने वाला था. ब्लॉक में कई जगहों पर स्कूल झोपड़ी में चल रहे हैं. तो कुछ स्कूल किराए के भवन में चल रहे थे. इतना ही नहीं कई तो लापरवाही का ऐसा आलम था कि स्कूल के निर्माण को बरसों बीत जाने के बाद भी बच्चों को छत तक नसीब नहीं थी. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर प्रदेश में शिक्षा का स्तर ऐसा रहेगा तो देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का खुद का भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा?

संबंधित वीडियो