महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ ED बड़ा का एक्‍शन

  • 5:05
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2024
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Online Satta App) मामले में ED लगातार कार्रवाइयां कर रही है. ED ने आज दो और लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया. ED ने हवाला कारोबार से जुड़े हुए नितिन टेबरीवाल (Nitin Tebriwal) और अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) को गिरफ्तार किया. नितिन को कोलकाता (Kolkata) और अमित को रायपुर (Raipur) से गिरफ्तार किया गया. नितिन टेबरीवाल कोलकाता में शेयर ट्रेडिंग का काम करता था. जबकि अमित का रायपुर और रायगढ़ में बड़ा व्यापार है. इन दोनों पर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के अवैध पैसों को अन्य माध्यमों से व्यापार में लगवाने का आरोप है. दोनों आरोपियों को ED कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 17 जनवरी तक ED की रिमांड पर भेज दिया गया ED अमित के भाई अतुल अग्रवाल के भी तलाशी कर रही है.

संबंधित वीडियो