प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी (ED) ने शुक्रवार 3 मई को कहा है कि उसने छत्तीसगढ़ में कथित आबकारी घोटाले (Excise Scams) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) की जांच के तहत रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा (Retired IAS Officer Anil Tuteja), रायपुर के महापौर (Raipur Mayor) के बड़े भाई व अन्य व्यक्तियों की 205 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जब्त की है.