सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) मामले में नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. NDTV की टीम ने जयपुरिया स्कूल (Jaipuria School) के ऑफिस का दौरा किया, जहां ईडी ने दो दिन पहले छापेमारी की थी. ऑफिस में नोट गिनने की मशीन और कई कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनमें से अधिकांश सौरभ और उनके दोस्त चेतन गौड़ के नाम पर हैं.इस दफ्तर में कंपनियों के स्टैंप और लेन-देन का हिसाब भी मिला. सौरभ शर्मा की संपत्तियों का एक बड़ा जाल खुलता जा रहा है, और ईडी, लोकायुक्त सहित अन्य एजेंसियाँ जांच में जुटी हैं.