ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 जगहों पर ED की रेड, ठेकेदारों और बिचौलियों पर शिकंजा

  • 15:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. ED ने एग्रीकल्चर से रिलेटेड कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड में गड़बड़ी का आरोप है. आरोप है कि भारी रकम बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाई गई थी.#EDRaid #Chhattisgarh #ED #Raid #Corruption #ChhattisgarhNews #EnforcementDirectorate #MiningScam #SeedCorporationScam #Raipur #Durg #Bhilai #Bilaspur

संबंधित वीडियो