Dussehra 2025: Ujjain में Ravan Dahan का लोग क्यों कर रहे विरोध? सुनिए क्या कहा | MP Latest News

  • 6:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

Ravan Dahan: खबर उज्जैन से है... जहां महाकाल सेना ने रावण दहन का विरोध किया है... और संगठन ने रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.... बता दें कि परशुराम मंदिर में हुई अखिल भारतीय युवा ब्रह्मण समाज ने बैठक की.... यहां निर्णय लिया कि देश भर में रावण दहन का विरोध किया जाएगा.... वहीं महाकाल सेना ने विशेष रूप से ब्राह्मणों से मांग की है कि रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल ना हो...महाकाल सेना के महेश पुजारी ने बताया कि देश में रावण दहन बंद होना चाहिए...रावण दहन मनोंरजन और राजनैतिक साधन बन चुका है....इतिहास या रामायण में कही रावण का दहन का उल्लेख नहीं है. #rawandahan #breakingnews #madhyapradeshnews #dussehra #dussehra2025 #latestnews

संबंधित वीडियो